अमर शहीद स्व श्री सोहन लाल सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड में कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वेस्ट से बेस्ट बनाने पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा।
आज राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड में करियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को स्व रोजगार संबंधी जानकारी दी गई ताकि भविष्य में बच्चे स्वरोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकें।
जिसमें मुख्य परामर्शदाता संजय बहुगुणा प्रबंधक आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग रानी चोरी ने बच्चों को स्वरोजगारपरक जानकारी दी और कहा कि हमको नौकरी के पीछे ही नहीं भागना चाहिए हमको छोटे छोटे स्वरोजगार स्थापित करके लोगों को भी रोजगार देना चाहिए हमें नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना चाहिए ।
लघु उद्योग में किस प्रकार से धूपबत्तियां वेस्ट से बेस्ट की टोकरिया हर्बल गुलाल आदि बनाया जा रहा है इस विषय पर बच्चों को विस्तार से बताया कि किस प्रकार से हम स्व रोजगार स्थापित करके खुद को स्वावलंबी बनाकर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं ।
कार्यक्रम में बच्चों में भी काफी उत्साह दिखा बच्चों ने भी स्वरोजगार पर अपने विचार साझा किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह रावत जी ने बच्चों से कहा कि आज के कार्यक्रम से निश्चित ही आप लोगों को स्व रोजगार के प्रति रुचि उत्पन्न हुई होगी निश्चित ही आने वाले समय में आप स्वरोजगार के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार देने का प्रयास करेंगे और साथ ही यह भी कहा वेस्ट से बेस्ट जिस प्रकार से संस्थान के माध्यम से टोकरिया डस्टबिन फूलदान पेनदान आदि बनाए जा रहे हैंं।
विद्यालय के माध्यम से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक के जो रैपर हैं इनको इकट्ठा करके रानीचौरी संस्थान को दिया जाएगा जिससे कि एक तरफ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी तरफ पर्यावरण स्वच्छ होगा ।
इस अवसर पर श्री भारत भूषण उनियाल जी ने बच्चों को कहा कि हम लोग भी अपने क्षेत्र में मशरुम उद्योग धूपबत्ती उद्योग अचार उद्योग छोटे-छोटे उद्योग लगाकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं और हमें नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह रावत श्रीमती संगीता देवी श्री भारत भूषण उनियाल डॉ0 विजय किशोर बहुगुणा श्री देवेंद्र उनियाल उद्यमी सुषमा बहुगुणा श्रीमती रीता सिंह श्रीमती विनीता सुयाल श्री देवेंद्र उनियाल श्री सुनील सिंह असवाल श्री कृपाल चंद्र आर्य श्रीमती आरती पुंडीर श्रीमती सुमन लता सकलानी श्रीमती माधुरी अथवाल श्री राजेंद्र प्रसाद थपलियाल श्री पीसी मंडोली और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।