December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय इण्टर कॉलेज तिरपालीसैण के छात्रों ने महाविद्यालय पैठाणी में किया शैक्षणिक भ्रमण

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनाक 16 दिसंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज तिरपालीसैण, पौड़ी गढ़वाल के 80 छात्रों के दल ने अपने समर्पित शिक्षकों की टीम के साथ शैक्षिक भ्रमण और एक प्रभावशाली कैरियर परामर्श सत्र के लिए राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी के लिए ब्याखान आयोजित किए गए तथा कैंपस का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।

महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में करियर काउंसलिंग समिति द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कक्षा 9 एवं 11 के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश फोंदणी (प्रभारी वनस्पति विज्ञान विभाग) ने विद्यार्थियों को करियर चयन की विभिन्न तकनीकों एवं प्रभावी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि सही समय पर लिया गया निर्णय एवं उचित मार्गदर्शन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।

वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रभारी बीबीए विभाग) ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों से अवगत कराया तथा यह समझाया कि किस प्रकार छात्र अपनी रुचियों, क्षमताओं और व्यक्तित्व के आधार पर अपने लिए उपयुक्त करियर पथ का चयन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की भी जानकारी प्रदान की।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आलोक कंडियारी (विभाग प्रभारी भौतिक विज्ञान) ने प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता शिव खेड़ा की प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण एवं सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया।

असिस्टेंट प्रोफेसर बीसीए विभाग डॉ. सतवीर ने “सही समय पर सही करियर का चयन” विषय पर अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

करियर काउंसलिंग समिति का नेतृत्व करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर बीबीए डॉ. कल्पना रावत ने महाविद्यालय में उपलब्ध पारंपरिक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ इंटरएक्टिव गतिविधियाँ भी कराईं, जिससे छात्रों की सहभागिता और रुचि और अधिक बढ़ी।

सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे तथा करियर से संबंधित अपनी अनेक शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

सेमिनार के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज का भ्रमण कराया गया जिसमे स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, बॉटनी प्रयोगशाला जिसमे इंस्ट्रूमेंट, ग्लासवेयर, स्पेसिमेन, माइक्रोस्कोप में स्लाइड दिखाई गई जो कि बच्चो के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र रहा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना एवं भविष्य की तैयारी के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर डॉ. उर्वशी, स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ साथ महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य पल्लव, अनुप, आशीष, गांधी जी, अर्चना, सीमा देवी, ट्विंकल सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

About The Author