- ” करते जो सहकार सफलता उनकी चेरी है।
हूए नहीं सफल वे जिन्होने शक्ति बिखेरी है..,,
नवल टाइम्स न्यूज़,17 मार्च 2023: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में एनएसएस की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशोक गुप्ता जी ने की मुख्य अतिथि की कोटा विश्व विद्यालय कोटा की प्रोफेसर डॉ मीनू माहेश्वरी , एनएसएस की जिला समन्वयक डॉ रीना मीणा ने छात्राओं को एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया..
प्रभारी डॉ राजमल मालव ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रथम इकाई में वीणा सेन द्वितीय इकाई में मनीषा गोचर एवं तृतीय इकाई में प्रियंका मीणा को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका का पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ. बीनू कुमावत ने किया।

इस अवसर पर वाणिज्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 वंदना आहूजा, समाजसेवी यज्ञदत्त हाडा,जानकी देवी बजाज महिला महाविद्यालय की डॉ 0 प्रतिमा श्रीवास्तव, एन एस प्रभारी डॉ0 राजमल मालव, डॉ 0 धरम सिंह मीणा सहित कई सह एवं सहायक आचार्य कर्मचारी छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना