सांस्कृतिक मंच व स्टाफ क्लब राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में रंग बिरंगे फूलो रंगों के गीत संगीत नृत्य के साथ फागोत्वस मनाया गया।

प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान की अध्यक्षता में सांस्कृतिक मंच प्रभारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ 0 श्री राजेन्द्र माहेश्वरी, पुनीता श्रीवास्तव, डॉ 0 बबीता सिंघल छात्रा नम्रता अदिति आदि ने होली के गीत प्रस्तुत किए सितार पर श्रीमती प्रेरणा शर्मा हारमोनियम पर श्री राजेन्द्र माहेश्वरी श्रीमती पुनीता श्रीवास्तव तबले पर श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना एवं श्री महूराज राव ने साथ दिया।

Img 20240324 Wa0020

इस अवसर पर डॉ0 अर्चना सहारे, छात्रा जानवी सेन ने एकल नृत्य तथा श्रीमती प्रेरणा शर्मा डॉ मनीषा शर्मा, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, डॉ 0 सुनीता शर्मा, डॉ 0 बिंदु चतुर्वेदी डॉ 0 सुबोध कुमार ने सहित सभी स्टाफ क्लब सदस्यों ने होली के गीतों पर सामुहिक नृत्य किया

नृत्य गायन की सभी प्रस्तुतियों तथा डाॅ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी ने अपनी मौलिक संगीता रचना की प्रस्तुति

. “रंग डारत लाज न आई, नंदजी के कुंवर कन्हाई” एवं

. बृज में हरि होरी मचाई

से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया..

इस अवसर पर पूर्व सह आचार्य डॉ नादिरा खातून डॉ 0 प्रभा शर्मा, श्रीमती मीरा गुप्ता, डॉ 0 मिथिलेश सोलंकी, डॉ 0 दीपा स्वामी,डॉ 0 सपना कोतरा, डॉ 0 श्रुति अग्रवाल, डॉ 0 राजमल मालव डॉ 0 हिमानी सिंह, डॉ 0 जितेश जोशी, डॉ 0 ऊषा बडोलिया, डॉ 0 ज्योति सिडाना, डॉ 0 रजनीश जैन, डॉ 0 प्रियंका वर्मा, डॉ 0 सोमवती, डॉ 0 नीलम मेहरा, डॉ 0 पारूल सिह डॉ 0 दीप्ति जोशी डॉ 0 कविता मीणा डॉ 0 गिरेंदर जी सहित बड़ी संख्या में स्टाफ क्लब सदस्य उपस्थित थे।