November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में योग व विश्व संगीत दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240621 Wa0044
    •  घर घर योग सिखायेंगे हम बदलेंगे जमाना… 

कोटा, राजस्थान, 21 जून 24 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व विश्व संगीत दिवस पर राजकीय कन्या कला महाविद्यालय में विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना, रेखा पटवा ने संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

वहीं गायत्री परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में योग प्रशिक्षक मनीष राज रेखा पटवा ने प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया ।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य, आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के तबला वादक योग प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रेरणा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

आभार एन एस एस प्रभारी डॉ 0 यशोदा मेहरा ने व्यक्त किया

इस अवसर पर डॉ0 प्रभा शर्मा, डॉ 0 मीरा गुप्ता, डॉ 0 बबीता सिंघल, डॉ 0 सोमवती, डॉ 0 ज्योति सिडाना, डॉ 0 श्रुति अग्रवाल, डॉ 0 प्रियंका वर्मा, डॉ 0 दीप्ति जोशी, देवेंद्र कुमार सक्सेना, अशोक गोचर, रामकुमार सहित अनेक छात्राओं ने भाग लिया।

About The Author