राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में सहायक आचार्य डॉ 0 अनुराधा गुप्ता से नवल टाइम्स न्यूज के सांस्कृतिक प्रतिनिधि श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना से उनकी संक्षिप्त बातचीत….

मेरा नाम अनुराधा गुप्ता है 20 अगस्त 1984 को जयपुर के वैश्य परिवार में मेरा जन्म हुआ। विद्यालय शिक्षा से लेकर कॉलेज शिक्षा में गृह विज्ञान मेरा पसंदीदा विषय रहा है।

मेरे विचार में गृह विज्ञान वह विषय है जो न केवल एक बालिका को अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों को प्राप्त करने का जरिया है बल्कि वह गृह विज्ञान विषय से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है । “कोटा क्षेत्र में अध्यनरत किशोर किशोरियों के पोषण स्तर पर एक अध्ययन” मेरा पी.एच.डी. का विषय रहा है।

समय समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोषण संबंधी मेरे पेपर का प्रकाशन किया है । गत 15 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं पिछले सप्ताह मुझे फैशन शो कार्यक्रम में अनुभवी और सुमधुर वाणी की कुशल संचालिका श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी के साथ संचालन का अवसर प्राप्त हुआ समारोह के मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी के बड़े भाई साहब प्रख्यात समाज सेवी श्रीमान राजेश कृष्ण बिरला जी थे ।

विशिष्ट अतिथि डॉ 0 गीता राम जी क्षैत्रीय सहायक निदेशक कालेज शिक्षा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान ने की इस अवसर पर सभी ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया।

यह मेरा स्वयं का संक्षिप्त परिचय है मैं आपके साथ अपने विचारों और अनुभव को साझा करके बहुत प्रसन्न हूं ।परिवार में पति श्रीमान पवन गुप्ता एवं पुत्र ऋषि गुप्ता और दिव्यांश गुप्ता है।

मेरे पिता ओम प्रकाश गुप्ता और माता ललिता देवी ससुर स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ओर सास संतोष गुप्ता है। सभी का मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला है।

सर, शादी के बाद . एम.ए गृह विज्ञान 2015 और बी. ए. ड. 2017.P.HD. 2023 मैं हुई।

स्कूली शिक्षा संस्कार संस्कृति व राष्ट्रीय विचार धारा से ओतप्रोत आदर्श विद्या मंदिर जयपुर हुई । मैंने अपने विद्यालय जीवन में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उनमें भी पुरुस्कृत हुई कालेज शिक्षा राजकीय कन्या महाविद्यालय बारां में हुई..

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा का माहौल बहुत अच्छा है यहाँ प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान जी वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ 0 बिंदु चतुर्वेदी जी डाॅ 0 दीपा स्वामी आदि के नेतृत्व में शैक्षणिक सह शैक्षणिक सांस्कृतिक गतिविधियां होती रहती है जिनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।

मैं इस तरह कार्यक्रमों से अनुभव प्राप्त करके शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देना चाहतीं हूं…

चूंकि आज डॉ0 अनुराधा गुप्ता का जन्मदिन भी है अतः सुंदर विचार और संस्कारित भाषा की धनी डॉ0 अनुराधा गुप्ता को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएँ

वार्ता लेखक

देवेंद्र कुमार सक्सेना