October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में एनसीसी आर्मी विंग के नए नामांकन समपन्न

Img 20240910 200141

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के एनसीसी आर्मी विंग के नए नामांकन दिनांक 10 सितम्बर को पूर्ण किए गए।

महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ पारुल सिंह ने बताया कि 7 राज गर्ल्स बटालियन के द्वारा एनसीसी के नए नामांकन में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं को अवसर प्रदान किया गया।

सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में प्रवेशित नियमित छात्राओं में से 37 सीटों के लिए लगभग 170 छात्राएं नामांकन हेतु उपस्थित रहीं। यूनिट से कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधा के.वी., सूबेदार मेजर जसवंत सिंह, जीसीआइ लक्की पन्त, कारपोरल रंजन कुमार, हवालदार मुरुगेसन, प्रवीण खान इत्यादी ने चयन प्रक्रिया को संपन्न कराया।

छात्राओं को सामान्य ज्ञान टेस्ट, दौड़, इंटरव्यू, पुश अप, सिट अप, इत्यादि के आधार पर चयनित किया गया। 170 में से 37 कैडेट्स को मुख्य सूची में तथा 25 छात्राओं को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

कार्यकारी प्राचार्य डॉ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते से इन चयनित कैडेट्स का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

About The Author