दिनांक 11 नवंबर 2024 को को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम के एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय “माय भारत पोर्टल का महत्व” रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सचिन पाटोदिया जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र कोटा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार थे जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को माय भारत पोर्टल क्या है, यह किस प्रकार कार्य करता है, माय भारत पोर्टल के क्या लाभ हैं और स्वयं सेविकाएं माय भारत पोर्टल पर किस प्रकार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं, इस हेतु छात्राओं को ट्रेनिंग दी।
उन्होंने माय भारत पोर्टल पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम में एक करोड़ युवाओं को मासिक ₹5000 भत्ता दिया जाएगा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक देश-एक चुनाव विजन पर भी बात रखी।
उन्होंने नेशनल करियर पोर्टल और माय भारत एंबेसडर प्रोग्राम के द्वारा लाखों युवाओं को राजनीति में लाने के सरकारी प्रयासों पर भी चर्चा की ।
राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की एक टीम ने भी “आउटरीच प्रोग्राम” के अंतर्गत माय भारत पोर्टल पर छात्राओं को जानकारी प्रदान की।
इस टीम के सदस्य राहुल मेघवाल, अजय प्रजापति व ललिता लोधा आदि स्वयंसेवक थे। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर के बाहर छात्राओं ने श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजलि जावा ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरेंद्र पाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।