देवेंद्र सक्सेना, कोटा, राजस्थान: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रसद विभाग जिला कोटा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को महाविद्यालय परिसर में उपभोक्ता सप्ताह के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं का कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री विद्या कुमारी जैन, द्वितीय स्थान सुश्री कुदसिया खानम एवं तृतीय स्थान सुश्री ईशा खरोटिया ने प्राप्त किया।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा, मिथिलेश सोलंकी एवं धर्मसिंह मीणा के नेतृत्व में कोटा महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने चंबल रिवर फ्रंट का भ्रमण किया।
रिवर फ्रंट पर स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रदर्शित हस्त निर्मित उत्पाद प्रदर्शनी ‘अमृता हाट’ का अवलोकन कर छात्राओं ने उत्पादों के निर्माण की जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने चंबल रिवर फ्रंट पर जाकर श्रमदान किया और साथ ही उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।