देवेंद्र सक्सेना, कोटा,राजस्थान: आज दिनांक 08.02.2025 को तम्बाकू निषेध/रेड रिबन समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को एमबीएस अस्पताल, कोटा के पुनर्वास केंद्र के दौरे पर ले जाया गया।
केंद्र के परामर्शदाता श्री महेश विजय ने छात्राओं को बताया कि वे किस प्रकार नशे की लत के शिकार लोगों को इस व्यसन से मुक्त करवाते हैं एवं उन्हें पुनः एक सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करते है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 200 से अधिक लोग इस केंद्र पर उनसे परामर्श लेने के लिए आते हैं एवं वे उन्हें उचित परामर्श एवं चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हैं। उनके अनुसार इस केंद्र से सहायता प्राप्त करके बहुत से नशे की लत के शिकार लोग इस व्यसन से छुटकारा पाकर रोजगार के अवसर ढूंढ कर बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। केंद्र पर एक नशे की लत के शिकार व्यक्ति ने भी बताया कि किस प्रकार यहां आने के बाद उसने 10 साल पुरानी नशे की लत पर 75℅ तक काबू पा लिया है।
तंबाकू निषेध समिति प्रभारी डॉ दीप्ति जोशी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार नशे की लत युवाओं को और समाज को बर्बाद कर रही है।
हमें स्वयं को और समाज को इस बुराई से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करना अति आवश्यक है। छात्राओं के इस दौर में समिति सदस्य डॉ. प्रियंका वर्मा भी उपस्थित रहीं।


More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा