देवेंद्र सक्सेना, कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना की सत्र 2025-26 की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की। यह बैठक सत्र 2025-26 में आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करने हेतु रखी गई।
बैठक में डॉ. विजय पंचोली सहायक निदेशक कोटा परिक्षेत्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने आगामी सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना को और अधिक सक्रिय, प्रभावी व व्यावहारिक बनाने का सुझाव दिया ताकि छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में अधिकाधिक रुचि पूर्वक जुड़ सकें।
सलाहकार समिति के सदस्य श्री यज्ञदत्त हाडा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने पर विशेष बल दिया। बैठक में श्रीमती रीना मीणा जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस बैठक में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ. अनीता तंबोली, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा, श्रीमती मिथलेश सोलंकी एवं डॉ. गिरेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे।
सलाहकार समिति की बैठक के पश्चात महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. दीपा स्वामी ने बताया कि इस अभियान के तहत् निरन्तर महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
जिसमें लगभग 100 पौधे अभी तक रोपे जा चुके हैं। तत्पश्चात रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्लब के द्वारा बनवाए गए यातायात चिन्हों के होर्डिंग का महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में सहायक निदेशक श्रीमान पंचोली जी द्वारा लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरतने हेतु सभी का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेफ्टी अवेयरनेस क्लब की प्रभारी डॉ. कविता मकवाना, डॉ. यशोदा मेहरा, डॉ. पारूल सिंह, श्रीमती मिथिलेश सोलंकी, वरिष्ठ संकाय श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, श्रीमती निधि मीणा, डॉ. धर्मसिंह मीणा आदि भी उपस्थित थ।