देवेंद्र सक्सेना, कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में युवा छात्राओं हेतु वाचनालय सुविधा का शुभारम्भ किया गया।
‘‘प्रदेश के युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों/वाचनालयों में अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के‘‘ संदर्भ में महाविद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए युवा छात्राओं हेतु वाचनालय सुविधा दिनांक 13.10.2025 से प्रारम्भ की गई।
प्राचार्य डाॅ. सीमा चौहान ने फीता काटकर वाचनालय कक्ष का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी डाॅ. उमा बडोलिया एवं पुस्तकालय समिति के सभी सदस्य डाॅ. राजमल मालव, डाॅ. धर्मसिंह मीणा, डाॅ. संतोष कुमार मीना, डाॅ. हिमानी सिंह, डाॅ. सोमवती शर्मा, सुश्री दीपशिखा पंवार एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।
पुस्तकालय/ वाचनालय उपयोगकर्ता को पाठक-पत्रक बनवाना आवश्यक होगा, यह पाठक पत्रक अहस्तान्तरणीय है। पाठक-पत्रक बनवाने हेतु उपयोगकर्ता को दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं आई.डी/ ऐड्रेस पू्रफ प्रस्तुत करना आवश्यक है जिनके आधार पर प्राचार्य द्वारा पाठक-पत्रक जारी किया जायेगा।
बाहरी पाठक (महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के अतिरिक्त) जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय/वाचनालय का उपयोग करेंगे, उन्हें महाविद्यालय में 1000 रूपये काॅशन मनी जमा करानी होगी, जो कि वापसी योग्य होगी।
महाविद्यालय के पुस्तकालय/वाचनालय में पुरूष पाठकों का प्रवेश वर्जित होगा। पुस्तकालय/वाचनालय उपयोगकर्ता को पुस्तकालय/वाचनालय में प्रवेश करते समय आगन्तुक पंजिका में अपना नाम-पता व मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करना आवश्यक होगा।
पुस्तकालय/वाचनालय का उपयोग करते समय पाठकों को समस्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य है तथा पाठक द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर अंतिम निर्णय महाविद्यालय प्राचार्य का होगा। प्रिंटिंग/फोटोकाॅपी कार्य की व्यय राशि संबंधित लाभार्थी से ली जायेगी।