October 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

कोटा: महाविद्यालय राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 31.10.2025 को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ समिति के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा चैहान ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता और एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व की क्षमता के कारण उन्हें ‘लौह पुरुष‘ कहा जाता है। धैर्य, सादगी और न्याय के प्रति उनका समर्पण हम सबको प्रेरणादायक शिक्षा प्रदान करता है।

इस अवसर पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ की प्रभारी डॉ0 हिमानी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार पटेल जी ने ‘राष्ट्रीय एकता संकल्प हमारा‘ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ जैसे प्रेरणादायी नारे दिए। यह नारे भारत की एकता और श्रेष्ठता को दर्शाते हैं।

सामाजिक समरसता और समानता पर विशेष बल देने वाले पटेल जी विकसित भारत की नींव खड़ी कर गए। रणनीतिक सोच और राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने देश के विकास में महती योगदान दिया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो0 राजेंद्र माहेश्वरी, डॉ अनीता तंबोली, श्रीमती मीरा गुप्ता, डॉ. मनीषा शर्मा, डाॅ. बबिता सिंघल, डॉ. दीप्ति जोशी, डाॅ. कविता मीणा, डाॅ. धर्मसिंह मीणा, श्री संतोष मीणा, श्री जयसिंह मीणा, श्री सुनिल माथुर, श्री ललित मोहन पारेता, श्री अशोक सुमन एवं श्रीमती पूजा सुमन उपस्थित रहे।

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ समिति की सदस्य डॉ0 प्रियंका वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author