January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हर्षोल्लास से मनाया मकर संक्रांति पर्व

देवेंद्र सक्सेना, कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में अधिकारियों कर्मचारियों विद्यार्थियों ने एक साथ मकर संक्रांति पर्व प्राचार्य डॉ0 सीमा चौहान के संरक्षण में मनाया गया।

इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी, तिल की मिठाई खिलाई पतंग उड़ाने के साथ पारम्परिक खेल सतोलिया, दड़ी मार खेल खेले, सांस्कृतिक गीतों पर सामुहिक नृत्य कर उल्लास का वातावरण निर्मित कर भाव विभोर कर दिया।

संस्कृति मीडिया समन्वयक देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि मकर संक्रांति उत्सव में प्राचार्य डॉ0 सीमा चौहान, वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो0 राजेंद्र माहेश्वरी सपना कोतरा, बिंदू चतुर्वेदी पुनीता श्रीवास्तव, डॉ 0 राजमल मालव, डॉ 0 सुबोध कुमार, डॉ 0 टी एन दुबे, संतोष कुमार मीना, पारूल सिंह, श्रुति अग्रवाल डॉ0 दीपा स्वामी, डाॅ 0 हिमानी सिंह, डॉ 0 जितेश जोशी, डॉ 0 धर्म सिंह मीना, डॉ 0 रजनीश जैन, डॉ 0 दीप्ति जोशी, डॉ 0 प्रियंका, प्रशासनिक अधिकारी सुनील माथुर, भंवर सिंह सोलंकी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

साथ ही  मार्कसीट, डिग्री, अंक सूची वितरण के साथ साथ परीक्षा के फार्म भी जमा होते रहे।

इस प्रकार सेवा और पर्व का उल्लास दस बजे से शाम तक बना रहा।

इस अवसर पर नव आगंतुक सहायक आचार्य राजेन्द्र मीना, पुखराज सेन, धन्नाराम गुर्जर ने भी उल्लास में सहभागिता दी।

स्वच्छता व सौदर्य व्यवस्था में रामकुमार , लक्ष्मीचंद, नितिन कुमार, अरुण भटनागर, पाथू लाल, राजेन्द्र, लक्ष्मी बृजेश लोधा कंचन बाई सीमा बाई एवं सभी कर्मचारियों एवं खान पान व्यवस्था में आर्ट्स केंटिन का सहयोग प्राप्त हुआ।

About The Author