राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस सप्ताह की गतिविधियों के क्रम में महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट रीना मीणा ने प्रथम, कैडेट दीपिका पांचाल ने द्वितीय एवं कैडेट डिंपल सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कैडेट गुनगुन, अपेक्षा गौतम, कविता रैगर इत्यादि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ त्रिभु नाथ दुबे, डॉ दीपा स्वामी तथा डॉ प्रियंका वर्मा रहे। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पारुल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही साइबर सुरक्षा: जागरुकता एवम एंड सावधानी विषय पर ट्रेनी आईपीएस अधिकारी श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव का एक व्याख्यान आयोजित करवाया गया।
आपने साइबर सुरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा बताया कि साइबर सिक्योरिटी आज हर व्यक्ति को प्रभावित करता है तथा हर व्यक्ति इसका एक संभावित टारगेट है, आपने कैडेट्स को फिशिंग, व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी, फेक सिम कार्ड, डीप फेक, साइबर हाइजीन इत्यादि विषय पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में डॉ सपना कोतरा, डॉ बिंदु चतुर्वेदी, डॉ दीपा स्वामी, डॉ असमी, श्री संतोष कुमार मीणा इत्यादि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के लगभग 123 एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम में सहभागिता दी, इसके अतिरिक्त रामपुर कन्या महाविद्यालय के लगभग 17 एनसीसी कैडेट ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 7 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार संचालित इस कार्यक्रम में कैडेट्स ने साइबर सिक्योरिटी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने साइबर थाना भ्रमण भी छात्राओं के लिए आवश्यक बताया।
महाविद्यालय प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ सीमा चौहान ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी के विषय में सावधानी ही बचाव है, सजग रहें, सावधान रहें।
महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ त्रिभु नाथ दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स के मध्य एक जागरुकता उत्पन्न करना था जिससे वह स्वयं भी जागृत हो पाए और अपने आसपास के परिवेश में साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूकता एवं साइबर सिक्योरिटी के विषय में प्रचार प्रसार कर सकें। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी के ऊपर ही एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार वंदे भारत@150 के अंतर्गत कार्यक्रम के अंत में श्री संतोष कुमार मीणा के निर्देशन में राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान भी कराया गया। महाविद्यालय में स्कूली कैडेट्स के लिए आयोजित एनसीसी के ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन भी कराया गया।
परीक्षा में लगभग 137 एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न विद्यालयों से अपनी उपस्थिति दर्ज की। 7 राज गर्ल्स बटालियन की कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधा के वी ने प्रेसिडिंग ऑफीसर के रूप में परीक्षा का संचालन करवाया।
इसके अतिरिक्त एडम ऑफिसर मेजर प्रमिला सिंह, सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, सूबेदार भूप सिंह, जीसीआई रूबी कुमारी, हवलदार प्रवीन खान, एएनओ मनीषा शर्मा, गंगा शर्मा, श्वेता पांडे इत्यादि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कैडेट्स की लिखित परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल के रूप में ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार, जजिंग डिस्टेंस इत्यादि की प्रायोगिक परीक्षा भी ली गई।


More Stories
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार
राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने अखंड ज्योति शताब्दी समारोह के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: मेयर किरण जैसल एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने किया मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण