राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोo निरंजना शर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया।
जिसमे कुo मीनाक्षी बीoए0 पंचम सेमेस्टर को अध्यक्ष, कुo श्वेता बी ए तृतीय सेमेस्टर को उपाध्यक्ष, कु उर्मिला असवाल को सचिव, कु दीपिका को सहसचिव, कु सुहानी को कोषाध्यस एवं अनुज भंडारी, कु मनीषा, अनुराग रौतेला को कक्षा प्रतिनिधि पर मनोनीत किया।
विभागीय परिषद का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, शैक्षणिक सहभागिता और सहयोगात्मक सीख को बढ़ावा देना है।
डॉ शनव्वर, विभाग प्रभारी ने छात्र-प्रधान गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार के गठन छात्र-छात्राओं में संवाद कौशल, आत्मविश्वास तथा बौद्धिक विकास को सुदृढ़ करते हैं। महाविद्याय की प्रभारी प्राचार्य ने मनोनीत छात्र-छात्राओं को शुभ कामना दी। इस अवसर पर डॉ ईरा सिंह, डॉ सीमा पाण्डेय, डॉ मीना, डॉ संगीता बिजलवान, डॉ मीनाक्षी, एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन