आज दिनांक 22/04/2025 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई, राजकीय महाविद्यालय,अगरोड़ा (धारमण्डल)टिहरी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) में भूगोल विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओ को पृथ्वी दिवस का इतिहास, संक्षिप्त परिचय, महत्व एवं वर्तमान विषय के बारे में अवगत करवाया गया।
इस विचार गोष्ठी हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० एस० जौहरी की संस्तुति उपरांत भूगोल विभाग प्रभारी श्रीमती रश्मि द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंच संचालन डॉ० जोगेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। डॉ. प्रमोद सिंह द्वारा पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, गई। डॉ० जोगेन्द्र कुमार द्वारा पृथ्वी दिवस को मनाए जाने के महत्व के बारे में बताया गया, श्रीमती रश्मि ( विभाग प्रभारी ) द्वारा पृथ्वी दिवस 2025 की थीम Our Power our planet-महत्वपूर्व बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे छात्र / छात्राओं एवं .कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
अंत में विचार गोष्ठी के सफल संचालन हेतु डॉ० प्रमोद सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।