नवल टाइम्स न्यूज़, 21/02/2023 : महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता के छात्र- छात्राओं द्वारा एंटी ड्रग जागरुकता अभियान के तहत् नानकमत्ता बाजार में एक विशाल रैली का आयोजन हुआ।

जिसमें छात्र- छात्राओं ने दिनांक 20/02/2023 को बने एंटी ड्रग जागरुकता से संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर को प्रदर्शित किया। गत दिवस को महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ था जिसमें ग्रुप ए में वैशाली राना एवं ईशा राना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ग्रुप डी पीयूष गहतोड़ी एवं गुरमेल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा ग्रुप बी कोमल और दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

आज एंटी ड्रग जागरुकता अभियान से संबंधित विशाल रैली में महाविद्यालय के पीयूष गहतोड़ी, वैशाली राना, ईशा राय, दीपक मौर्य, मो0 रज़ा, विनोद कुमार आदि ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अंजला दुर्गापाल ने छात्र- छात्राओं को एंटी ड्रग से संबंधित जानकारी देते हुए संबोधित किया।

इस मौके पर प्रो0 विद्या शंकर शर्मा, प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 मृत्युंजय शर्मा, डॉ ललित बिष्ट, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 दर्शन मेहता, डॉ चंपा टम्टा, डॉ0 मोनिका बिष्ट, डॉ0 स्वाति पंत लोहनी, डॉ दीप्ति कार्की, डॉ0ममता, डॉ कंचन जोशी, डॉ0 प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ0 स्वाति टम्टा, डॉ0भावना जोशी आदि प्राध्यापक एवं शिक्षेणेत्तर कर्मचारियों में श्री गंगा गिरी, श्री रामजगदीश सिंह, श्री विपिन थापा, श्री सुनील प्रकाश आदि मौजूद थे।