शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन मे आज दिनांक 4 दिसंबर 2023 को सत्र 2023-24 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ पधारे हुए अभिभावकों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने सभी अभिभावको, प्राध्यापको, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के गतिविधियों पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

सर्वसम्मति से श्री प्रेम सिंह सजवाण को अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष, श्री जगबीर सिंह नेगी उपाध्यक्ष, डॉ० राकेश रतूड़ी सचिव, श्रीमती ऐला देवी सह-सचिव, श्री मुकेश सिंह खरोला कोषाध्यक्ष, डॉ० अमित कुमार सिंह सदस्य, डॉ० भरत गिरी गोसाई सदस्य, श्रीमती सोनी देवी सदस्य चुने गए।

कार्यक्रम में नवनियुक्त अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सजवाण एवं सह सचिव श्रीमती एऐला देवी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० भरत गिरी गोसाई तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० बिशन लाल, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० बबिता बंटवाण, डॉ० छत्र सिंह कठायत, डॉ० अनुपम रावत, श्री बलबीर सिंह बिष्ट, श्री मुकेश प्रसाद, श्री कुंदन लाल, श्री अंकित रावत, श्री अजीत सिंह नेगी, श्री सुरेंद्र रावत, श्री प्रताप सिंह राणा, श्रीमती लक्ष्मी, श्री राकेश कुमार, श्री मिलन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष श्री रोहित नेगी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।