राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में ‘12 दिवसीय उद्यामिता विकास कार्यक्रम’ का आयोजन दिनांक 27 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा।
12 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्याथियों, स्थानीय महिलाओं तथा बेरोजगारों में उद्यामिता के गुणों को विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह उद्यामिता विकास कार्यक्रम उत्तराखण्ड सरकार, उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा हैं।
यह 12 दिवसीय उद्यामिता विकास कार्यक्रम बेरोजगार युवाओं, स्थानीय लोगों, महिलाओं तथा विद्यार्थियों में कौशल, उद्यामिता तथा नवाचार के गुणों को विकसित करने में सहायक होगा जो उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने में सहायक होगा।
महाविद्यालय देवभूमि उद्यमिता योजना समिति:
प्राचार्य डॉ0 के0एस0 जौहरी (संरक्षक)
डॉ0 अजय कुमार (नोडल अधिकारी)
श्रीमती सुमन (सदस्य)
श्री अमित कुमार सिंह (सदस्य)
डॉ0 भरत गिरी गोसाई (सदस्य)
श्री जोगेंद्र कुमार (सदस्य)
श्री अंकित रावत (सदस्य)


More Stories
हरिद्वार: होटल भागीरथी मेें होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम को प्रबंधन ने किया रद्द,
पीएलएमएस महाविद्यालय ऋषिकेश परिसर के छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान धाम का शैक्षिक भ्रमण
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मुहिम के दूसरे दिन भी हुआ कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण