शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल मे आज दिनांक 27 मार्च 2025 को प्राचार्य महोदय डॉ0 के0 एस0 जौहरी जी की अध्यक्षता एवं डॉ0 रातुला दास, प्रोजेक्ट मैनेजर देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखंड सरकार के मार्गदर्शन तथा डॉ0 अजय कुमार, नोडल अधिकारी के दिशा निर्देशन मे 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं महाविद्यालय के छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0 जौहरी ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता, स्टार्टअप, नवाचार को बढ़ावा देना, कौशल विकास करके स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार ने देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ0 रातुला दास, प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपनी व्याख्यान के द्वारा बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत युवाओ को उद्यम स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 75000 का वित्तीय सहायता सीड फंड अनुदान के रूप मे दिया जाता है।
देवभूमि उद्यमिता समिति के सदस्य डॉ0 जोगिंदर कुमार ने 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 27 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक चलेगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता की मानसिकता का निर्माण करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 भरत गिरी गोसाई, सदस्य देवभूमि उद्यमिता योजना ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार की एक पहल हैं जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा उत्तराखंड राज्य मे कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत युवाओं में कौशल विकास, नेतृत्व की भावना, प्रबंधन तथा वाणिज्य क्षमताओं को विकसित करना है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 अमित कुमार सिंह, सदस्य देवभूमि उद्यमिता योजना द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य महोदय, प्रोजेक्ट मैनेजर, नोडल अधिकारी, समिति के सदस्यों, प्राध्यापको, कर्मचारियो तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।