Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में एंटी ड्रग समिति द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 15 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में एंटी ड्रग समिति द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ. योगेन्द्र सिंह गुसाईं ने किसी भी प्रकार का नशे से दूर रहने और नशे से दूर रहने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने संबंधी एंटी ड्रग शपथ दिलवाई एवं बताया कि किसी भी ग़लत प्रकार की संगति का असर हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है इसलिए जागरुकता आवश्यक है युवाओं को अपने साथ साथ पूरे समाज को नशा के विरुद्ध जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रश्मि ने ड्रग मुक्त भारत बनाने में युवाओं की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला, बताया कि यह अपरिपक्व आयु होती है जिसमें ग़लत सही का भेद नहीं हो पाता इसलिए इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम की आवश्यकता है।

इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author