October 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में हुआ रेखाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 17 अक्टूबर,को राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार के मार्गदर्शन में 25 वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में निदेशालय उच्च शिक्षा हल्द्वानी नैनीताल के निर्देशानुसार स्केचिंग (रेखाचित्र) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल बी0 एससी0 पंचम सेमेस्टर, ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर अनीश शाह बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर, ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में श्री हरिमोहन असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, श्री रमेश चन्द्र असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ० अंशु टम्टा असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान एवं मीरा रावत असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, निर्णायक मंडल की भूमिका भूमिका में रहे।

डॉ० योगेंद्र सिंह गुसाईं एवं श्री जोगेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author