राजकीय महाविद्यालय अगरोडा टिहरी गढ़वाल मे सत्र 2022-2023 का दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन दिनांक 01-05 -2023 से 02-05- 2023 तक किया गया ।
इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी डॉ० नेपाल सिंह द्वारा प्राचार्य महोदय एवं समस्त शिक्षक,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा दो दिवसीय क्रीडा समारोह में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ का विवरण दिया गया।
प्राचार्य प्रो विनोद प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा दो दिवसीय क्रीडा समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ प्रमोद रावत द्वारा किया गया तथा क्रीडा समारोह के उद्घाटन के अवसर पर कीड़ा समिति के सदस्य श्रीमती सीमा, श्री अनुपम रावत एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस पर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ ,चक्का फेंक एवं गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
100 मीटर दौड़ में संध्या खारोला( बीए द्वितीय वर्ष )प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर निकिता पुत्री श्री खंपालाल (बी.एससी द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर निकिता पुत्री श्री अनिल कुमार (बी.एससी द्वितीय वर्ष) रही।
चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता पुत्री श्री खंपा लाल, द्वितीय स्थान पर शिप्रा तथा तृतीय स्थान पर सृष्टि रही।
गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता पुत्री श्री खंपालाल , द्वितीय स्थान पर शिप्रा तथा तृतीय स्थान पर संध्या खरोला रहीं।
द्वितीय दिवस दिनांक 02-05-2023 को बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़, चक्का फेंक ,गोला फेंक के अतिरिक्त खो-खो एवं रस्सा – कस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर नितिन (बी.एससी द्वितीय सेम ) ,द्वितीय स्थान पर अंकित (बी.ए द्वितीय वर्ष ) एवं तृतीय स्थान पर रोहित नेगी (बी.ए द्वितीय वर्ष) रहे ।
चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकित , द्वितीय स्थान पर रोहित एवं तृतीय स्थान पर नितिन रावत रहे।
गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितिन रावत, द्वितीय रोहित नेगी एवं तृतीय स्थान साहिल नेगी ने प्राप्त किया।
रस्सा – कस्सी में संध्या खरोला की टीम विजेता रही ।
खो-खो प्रतियोगिता में सृष्टि की टीम विजेता रही ।
रस्सा – कस्सी प्रतियोगिता शिक्षक एवं कर्मचारियों के मध्य आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों की टीम विजेता रही।
क्रीड़ा समारोह के समापन के अवसर पर क्रीडा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह द्वारा प्रतियोगी छात्र – छात्राओ, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया तत्पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा वार्षिक क्रीडा समारोह के समापन की घोषणा की गई।