November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

नवल टाइम्स न्यूज़: रा० महाविद्यालय अगरोड़ा मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ।  शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अराधना बंधानी के मार्गदर्शन मे पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं चेतना के लिए सामूहिक शपथ लिया गया तथा महाविद्यालय परिसर की सफाई एवं पूर्व मे प्लास्टिक के डिब्बो मे लगाये गये पौधो के खरपतवार को निकाल कर उनका उचित रखरखाव किया गया।

बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पर्यावरण के प्रति समर्पित होकर अपना योगदान देने की अपील की गयी। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author