October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी में युवा सांसद बैठक का हुआ संचालन

Img 20240828 Wa0015

राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्या के दिशा निर्देशन में दिनांक 28अगस्त अगस्त 2024 महाविद्यालय में युवा सांसद बैठक का संचालन किया गया।

इस वर्ष युवा सांसद महोत्सव की थीम “युवाओं की आवाज राष्ट्र परिवर्तन के लिए जुड़ाव और सशक्त” रखी गई है

Img 20240828 Wa0016

युवा सांसद बैठक का प्रारंभ अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को शपथ ग्रहण से हुआ इसके पश्चात प्रश्न काल प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष महोदय द्वारा विपक्ष को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया जिसमें विपक्ष के द्वारा अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे की बजट, बेरोजगारी की समस्या, आंतरिक सुरक्षा, परीक्षाओं में बढ़ती धांधली व‌ परीक्षा में लीक आदि पर बहस की गई। सत्तारूढ़ पक्ष को विपक्ष के द्वारा घेरा गया तथा इन मुद्दों के समाधान के लिए जवाब मांगा गया।

Img 20240828 Wa0018

पक्ष के द्वारा भी विपक्ष को जवाब दिया गया और आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं हैं सरकार उनके प्रति संवेदनशील है।

सदन की अंतिम कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा बहस करने के लिए विपक्ष को आदेश दिया गया कि वह ज्वलंत मुद्दों पर पक्ष से जवाब मांग सकती है विपक्ष के द्वारा महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया जिस पर गंभीरता से चर्चा की गई।

अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

युवा संसद के समापन पर प्राचार्य डॉक्टर गौरी सेवक के द्वारा युवा संसद की सफल संचालन के लिए छात्र व छात्राओं को बधाई दी गई और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापक डॉक्टर शेफाली शुक्ला, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉक्टर बीना रानी डॉ प्रवीन,डॉक्टर शीशपाल सिंह , श्री सोहन सिंह श्रीमती पूजा रानी, एवं श्रीमती प्रभादेवी, , कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author