राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल के द्वारा 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चंपावत में आयोजित 14 प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम 2024 में प्राचार्य डॉ गौरी सेवक के मार्गदर्शन व अथक प्रयासों के द्वारा महाविद्यालय के 6 रेंजर्स सपना, मीना, संतोषी, अंजली कोहली, अंजली, आंचल आदि के द्वारा प्रथम बार समागम में प्रतिभा किया गया ।
समागम में 22 महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स के मध्य अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की रेंजर्स टीम के द्वारा झांकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान व समूह गान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया इसके अतिरिक्त मार्च पास्ट वर्दी प्रतियोगिता, ध्वज शिष्टाचार कलर पार्टी , क्विज कंपटीशन, निबंध, पोस्टर कंपटीशन एवं व्याख्यान प्रतियोगिता आदि में महाविद्यालय टीम के द्वारा रोवर लीडर डॉ शीशपाल के दिशा निर्देशन में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया गया।
प्राचार्य द्वारा रेंजर्स टीम को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए टीम का उत्साह वर्धन किया और भविष्य में होने वाले इस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभागी करने के लिए प्रेरित किया ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उत्तराखंड राज्य में अपनी एक पहचान बना सके और महाविद्यालय का नाम रोशन कर सके।