आज दिनांक 7 नवंबर 2024 में राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी उत्तराखंड से निदेशक प्रोफेसर अंजू अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया।

महाविद्यालय में निरीक्षण के साथ ही निदेशक महोदय द्वारा कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका व बायोमेट्रिक उपस्थिति आदि की भी जांच की गई।

निदेशक महोदया द्वारा प्राचार्य डॉक्टर गौरी सेवक से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या विद्यार्थियों हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई।

 



निदेशक महोदया ने विद्यार्थियों से विस्तार पूर्वक उनके शैक्षिक तथा व्यक्तित्व विकास हेतु आवश्यक अन्य सुविधाओं जो वह चाहते हैं उनके बारे में भी जानकारी लेने के साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर की कमी से अवगत कराया गया इसके संबंध में निदेशक महोदया ने शीघ्र ही फर्नीचर हेतु बजट भेजने का आश्वासन दिया गया प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों से विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन उन्हें पाठ्यक्रम के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें प्रेरित करने दिशानिर्देशन दिया गया।

महाविद्यालय में प्राध्यापकों में डॉ शेफाली शुक्ला, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉ बीना रानी, डॉ प्रवीन, डॉक्टर शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह, श्री संजय बधानी, कुलदीप, श्रीमती प्रभा देवी आदि कर्मचारी एवं उपस्थित रहे।

About The Author