• एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रशिक्षण प्रोग्राम 

राजकीय महाविद्यालय कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर गौरी सेवक एवं डॉ सुमित कुमार देवभूमि उद्यमिता योजना प्रोजेक्ट हेड ई डी आईआई अहमदाबाद एवं श्री दीपक चौहान देवभूमि उद्यमिता योजना इंडस्ट्री मेंटर ई डी आईआई अहमदाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी ।

प्रोफेसर गौरी सेवक द्वारा छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उद्यमी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। साथी प्रेरित किया गया कि किस प्रकार अपने जीवन में सफलता प्राप्त करनी है और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाना है।

डॉ सुमित कुमार देवभूमि उद्यमिता योजना प्रोजेक्ट हेड ई डी आईआई अहमदाबाद ने इस प्रोग्राम के तहत उद्यमिता के क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के संसाधनों ,फंड की प्राप्ति ,नवाचार आइडिया, व्यवसाय के पंजीकरण ,व्यावसायिक विशेषज्ञों से सलाह मार्गदर्शन हितधारकों का सहयोग, सब्सिडी आदि के संबंध में जानकारी साझा की।

श्री दीपक चौहान देवभूमि उद्यमिता योजना प्रोजेक्ट मेंटर ई डी आईआई अहमदाबाद के द्वारा उद्यमिता के संबंध में उद्यमी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शेफाली शुक्ला के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ नीना शर्मा के द्वारा रखी गई। उद्यमशीलता के माध्यम से इसे धरातल पर उतारा जाना है ।इसके लिए युवाओं को सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इससे राज्य के 18 से 40 उम्र आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं को स्वयं उद्यमी बनने में मददगार साबित होगा ।इससे राज्य से होने वाले पलायन भी रुकेगा। पहले दिन 48 पंजीकृत छात्र-छात्रा/युवक/ युतियां/ महिलाएं उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर श्री केदारनाथ भट्ट ,श्री सोहन सिंह, श्रीमती पूजा देवी , श्रीमती प्रभादेवी ,दिनेश ,अंकित ,कुलदीप आदि मौजूद रहे।

About The Author