राजकीय महाविद्यालय कमादं टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ।

बता दें कि 6 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक ग्राम कैंच्छू बारात घर में प्राचार्य प्रोo गौरी सेवक के दिशा निर्देशन में किया जा रहे समापन समारोह मे कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोo गौरी सेवक, मुख्य अतिथि श्री महावीर सिंह रमोला ज्येष्ठ प्रमुख, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान कैंच्छू श्री रमेश सिंह एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत भव्य तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के द्वारा किया गया इसके पश्चात अतिथियों का बेज अलंकरण कर व सप्रेम भेंट से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इसके बाद स्वयंसेवियो द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों दी गई जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रवीन के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों से सभी को परिचित कराया साथी स्वयंसेवियो द्वारा भी शिविर का अनुभव साझा किया गया

बेस्ट वालंटियर के रूप में सपना, आंचल, काजल एवं आरती को का चयन किया गया और उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त विविध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही शिविर में विशेष योगदान देने वाले स्वयंसेवियो को भी सम्मानित किया गया.

अतिथियों द्वारा अपने आशीर्वाद वचनों से स्वयंसेवियो के मनोबल को बढ़ाया गया.

अंत में प्राचार्य महोदया प्रो0गौरि सेवक के द्वारा शिविर के सफल संचालन हेतु ग्राम वासियों, ग्राम प्रधान स्वयंसेवियों को बधाई दी गई साथी आश्वासन दिया गया कि आगामी शिविर के तहत ग्राम कैंच्छू में बेहतर तरीके से परिवर्तन लाया जाएगा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत से किया गया और अंत में राष्ट्रीय गान से समापन समारोह को संपन्न किया गया

अवसर पर प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर राकेश नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉ बीना रानी, डॉक्टर नीना शर्मा, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्री संजय बधानी, श्री दिनेश लाल, श्री कुलदीप, अंकित इसके अतिरिक्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

About The Author