November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय कमान्द में राज्य की रजत जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अभिलेख प्रदर्शनी आयोजित

आज दिनांक दिनांक 06 नवम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय कमान्द में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती समारोह के अवसर पर “भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में उत्तराखंड का योगदान : उत्तरप्रदेश राज्य अभिलेखागार में संरक्षित अभिलेखों के सन्दर्भ में” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनोल्टी विधायक माननीय श्री प्रीतम सिंह पंवार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रोफेसर राकेश कुमार, प्रोफेसर नार्म्देश्वेर शुक्ला, प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी, प्रोफेसर शशिबाला वर्मा उपस्थित रहे।

सेमिनार में वक्ता के रूप में डॉ. राजेश कुमार, निदेशक, भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद, प्रोफेसर मेहरबान सिंह गुसाईं, डॉ. पंकज पांडे, डॉ. कामना लोहानी, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. धनेश उनियाल, डॉ. खुशपाल, डॉ. मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक जी के द्वारा महाविद्यालय में कंप्यूटर लेब एवं महाविद्यालय अंजुलि पत्रिका का भी विमोचन किया गया ।

प्रदर्शनी और सेमिनार के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की महाविद्यालय नित नयी उचाइयों को छु रहा है और इस तरह के सेमिनार उसको और ऊपर लेकर जायेंगेI उन्होने कहा की राज्य आन्दोलनकारियों को याद करने के लिए और रजत जयंती समारोह की प्रासंगिकता इस तरह की प्रदर्शनियों से ही प्रदर्शित किया जा सकता है।

उन्होंने महाविद्यालय में कार्याक्रम मंच और स्मार्ट क्लास रूम की घोषणा भी कीI इस अवसर पर महाविद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री सोहन लाल थपलियाल और छात्रसंघ अध्यक्ष पार्वती एवं पदाधिकारियों के द्वारा भी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय और अन्य विषय खोले जाने का ज्ञापन सौंपा गया I जिस पर उन्होंने उक्त के सन्दर्भ में माननीय मंत्री जी से वार्ता करने का आवश्वासन दिया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने संगोष्ठी और प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से वतायाI राजकीय अभिलेखागार लखनऊ के निदेशक श्री अमित अग्निहोत्री, श्री अमिताभ पांडे, श्री शिव कुमार आदि ने अभिलेखों की आवश्यकता और उनके इतिहास के शोधार्थियों के प्रयोग और आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के आयोजन समन्वयक डॉ. राकेश मोहन नौटियाल ने समस्त वक्ताओ, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र छात्राओं और प्राचार्य गौरी सेवक का धन्यवाद प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य डॉ. शैफाली शुक्ला, डॉ. दीपक राणा, डॉ. बीना रानी जोशी, डॉ. प्रवीण, डॉ. नीना शर्मा, श्री केदार भट्ट, श्री सोहन सिंह रावत, श्री सतेन्द्र डोभाल, श्रीमती पूजा एवं प्रभादेवी, श्री बधानी, श्री दिनेश कुमार, श्री कुलदीप, श्री अंकित, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गायत्री, नारायण नौटियाल, राधे, अंजली और शिवानी आदि उपस्थित रहे।

About The Author