November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय कमान्द में हुआ उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती समारोह का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कमान्द में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 9 नवंबर 2025 को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया

रोवर व रेंजर टीम के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए प्राचार्य महोदय को सलामी दी गईI इसके बाद प्राचार्य महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गयाl

राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया साथ ही रोवर व रेंजर एवं रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गयाl

उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, रंग रोगन का कार्य एवं व्याख्यान प्रस्तुति आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया गया

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्राध्यापक वर्ग के द्वारा भी व्याख्यान दिया गया सर्वप्रथम डॉ राकेश नौटियाल के द्वारा उत्तराखंड राज्य के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया गया इसके बाद डॉ दीपक राणा के द्वारा ही उत्तराखंड राज्य के साहित्य से परिचित कराया गया

महाविद्यालय में संचालित साप्ताहिक कार्यक्रम की विविध प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस rc1 के सर्टिफिकेट भी प्राचार्य महोदय द्वारा वितरित किए गए

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती की शुभकामनाएं दी गईI और छात्र व छात्राओं को उत्तराखंड राज्य स्थापना के संघर्षों से परिचित कराया की किस प्रकार उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई है इसके पीछे अनेकों वीरों का बलिदान समाहित है

इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य डॉ. शेफाली शुक्ला द्वारा किया गया इसके अतीत कार्यक्रम में डॉ.दीपक राणा, डॉ. बीना रानी डॉ. प्रवीन, डॉ. नीना शर्मा, श्री सोहन सिंह, श्री सत्येंद्र डोभाल, श्रीमती पूजा रानी, श्रीमती प्रभादेवी, श्री संजय बधानी, श्री दिनेश कुमार, श्री कुलदीप, एवं अंकित आदि उपस्थित रहे

About The Author