राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज युवा संसद के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अरुण कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया।
इस प्रतियोगिता में संविधान से संबन्धित छात्र-छात्रों से प्रश्नोत्तरी की गयी जिसमे महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुo कंचन प्रकाश, द्वितीय स्थान अमन भंडारी एवं तृतीय स्थान कुo काजल ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में युवा संसद की संयोजक प्रोo निरंजना शर्मा, डाo सीमा पांडये, डाoशनव्वर, डाo संगीता बिजलवान, डाo अनुराधा, कार्यालय अधीक्षक बिष्ट जी, दीपक, पंकज, आशीष, कुo मनीषा एवं कुo काजल, कुo रितिका, कुo राखी, अमन भंडारी, कुo संजना आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रही।
मंच का संचालन डाo ईरा ने किया।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com