Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी में हुआ कैरियर काउंसलिंग का आयोजन 

Img 20240824 Wa0016

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज कैरियर काउंसलिंग का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अरुण कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया।

कैरियर काउंसलिंग के अन्तर्गत उत्तराखंड वन विभाग में अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं इसके बारे में अंजलि डबराल वन दरोगा, नरेन्द्र नगर रेंज ने छात्र-छात्रों को महत्वपूर्ण जानकरी दी।

वन दरोगा श्री कुलदीप ने बताया कैसे वन विभाग की प्रतियोगिता परीक्षा एवं फिजिकल परीक्षा को पास कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डाo अरुण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया वन विभाग में संघ लोक सेवा एवं राज्य लोक सेवा के माध्यम से वन विभाग के उच्च पद पर सेवा दे सकते हैं।

कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डाoशनव्वर, डाo निरंजना शर्मा , डाo ईरा सिंह, डाo सीमा पाण्डेय,डाo अनुराधा, कार्यालय अधीक्षक आरo एसoबिष्ट , दीपक, पंकज, आशीष, कुo मनीषा एवं कुo काजल, कुo रितिका, कुo राखी, अमन भंडारी, कुo संजना, कुo इशिका, कुo अंशिका, कुo ख़ुशी, कुo मानसि, सुभाष सिंह आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।

मंच का संचालन कैरियर काउंसलिंग की सह- संयोजक डाo संगीता बिजलवान ने किया।

About The Author