October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी, टिहरी के छात्रों ने न्याय के लिए निकाला, पैदल मार्च

Img 20240828 135627

खाड़ी टिहरी गढ़वाल : कोलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 08 अगस्त की रात को ट्रेनी महिला डाक्टर के रेप-मर्डर की घटना के विरोध में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय खाड़ी के छात्र संगठन ने एक रैली निकाली। छात्रों का कहना था की गुनाहगार चाहे कोई भी हो उसको जल्दी से जल्दी मृत्युदंड दिया जाये जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके

छात्र अमन भंडारी का कहना था कि वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति घटनाए लगातार बढ़ रही हैं इन घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कड़े निर्णय लेने होंगे।

कुo काजल का कहा कि ये वही डाक्टर थे जिन्होंने अपने तथा अपने परिवार के बारे में न सोचते हुए भी करोना जैसी भयानक बीमारी में लोगो की दिन-रात सेवा करते रहे आज इनके प्रति हो रही ऐसी घटनाओ ने पूरे मानव समाज को शर्मसार कर दिया।

रैली में कुo काजल, कुo रितिका, कुo राखी, अमन भंडारी, कुo संजना, कुo इशिका, कुo अंशिका, कुo ख़ुशी, कुo मानसि, सुभाष सिंह आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।

About The Author