राजकीय महाविद्यालय खिर्सू में आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत छात्राओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ० देवेंद्र कुमार तथा प्राचार्य/ संरक्षक डॉ० डी० एस चौहान ने बताया कि छात्र संघ निर्वाचन राजकीय महाविद्यालय, खिसू (पौड़ी गढ़वाल) में नामांकन को आये प्रत्याशियों की सूची: 23.09.25
प्रत्याशी विवरण
1 अध्यक्ष- शीतल
2 उपाध्याय -दिया
3. सचिव -मेघना
4 सह-सचिव- कनन
5 कोषाध्यक्ष- अमीषा
6 यूं आर – रिक्त
7 कार्यकारिणी सदस्य – रिक्त
नोट: क्र० सं० 1 से 5 तक पदों पर ही प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, तथा पांचों पदों पर एकल प्रत्याशी है।
महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ० देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्राचार्य डॉ० डी० एस चौहान जी के निर्देशन में संपूर्ण प्रक्रिया पूरी हुई।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष के प्रत्येक पद के लिए मात्र एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए।