दिनांक 25 अगस्त 2023 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग ने एक दिवसीय कार्यालय का आयोजन किया जिसका विषय ई कंटेंट एवं ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता था।
कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ ने उक्त विषय पर समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभाव द्विवेदी ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जाए ।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस आने के बाद शिक्षा प्रदान करने के तरीकों में एक बड़ा बदलाव आया है l ई-लर्निंग यानी डिजिटल माध्यमों से शिक्षण सामग्री को ग्रहण करना जिसमें वेब आधारित लर्निंग, मोबाइल आधारित लर्निंग, कंप्यूटर आधारितलर्निंग इत्यादि शामिल है।
इस एमओयू का मूल उद्देश्य है कि छात्रों को एक सुदृढ़ प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो जिसमें वह अपने विषय में महारत हासिल कर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के मीडिया संयोजक डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार