October 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जो मुख्यतः “रिसर्च प्रपोजल निर्माण एवं संरचना” पर आधारित रहा।

उपरोक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी की अध्यक्षता तथा मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से एक प्रभावी रिसर्च प्रपोजल बनाया जा सकता है, इसकी संरचना क्या होती है तथा किन बातों का इसमें ध्यान रखना चाहिए।

साथ ही महाविद्यालय के भूगोल विभाग वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ किशोर सिंह चौहान ने भी विषय चयन को लेकर बहुत उपयोगी जानकारी दी।

महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने भी विज्ञान विषयों से संबंधित किस तरह से विषयों का चयन किया जाता है तथा किस तरह से उनके रिसर्च प्रपोजल बनाए जा सकते हैं इस संबंध में बहुत ही प्रभावी जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट एवं डॉ प्रभदीप सिंह उपस्थित रहे।

About The Author