November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

चिन्यालीसौड़, 14 नवंबर 2025 : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व को रचनात्मक ढंग से अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की संयोजक एवं वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुगंधा वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की ऊर्जा का प्रतीक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और देशप्रेम की भावना को जागृत करना है।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ खुशपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् ने हमारे स्वतंत्रता संघर्ष को अभूतपूर्व शक्ति प्रदान की थी। आज की युवा पीढ़ी को इसकी विरासत से परिचित कराना समय की मांग है। निर्णायक डॉ बृजेश चौहान एवं डॉ आलोक बिजल्वाण ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक गौरव की भावना भी विकसित करते हैं।

पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान राधिका (B.Sc. प्रथम सेमेस्टर) ने एवं दूसरा स्थान संध्या (B.Sc. तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर डॉ विनीत कुमार, डॉ यशवंत सिंह, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री राजेश राणा, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जीतेन्द्र पंवार एवं श्री रमेश चंद्र उपस्थित रहे।

About The Author