राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के अध्ययन केंद्र (कोड–15031) पर आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने की।
अध्ययन केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. विनीत कुमार के मार्गदर्शन एवं संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक समन्वयक डॉ. आलोक बिजल्वाण तथा केंद्र के सदस्यगण श्री होशियार सिंह, श्रीमती हिमानी रमोला एवं श्री संजय कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य समन्वयक डॉ विनीत कुमार ने बताया कि इस अभिविन्यास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली, अध्ययन केंद्र की कार्यप्रणाली, असाइनमेंट एवं प्रोजेक्ट वर्क, तथा परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना है।
कार्यक्रम में बताया गया कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक सहायता हेतु परामर्श सत्रों का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2025 से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को परामर्श दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि स्टडी मटेरियल/बुक्स विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को उनके घर के पते पर भेजी जा रही हैं, जिससे उन्हें अध्ययन में सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर डॉ रजनी चमोली, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ प्रभदीप सिंह, राजेश राणा, स्वर्ण सिंह, मदन सिंह, जीतेन्द्र पंवार, जय प्रकाश भट्ट, सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, सुनील रमोला, नरेश रमोला, कौशल सिंह बिष्ट, धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, रमेश चंद्र एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित