राजकीय महाविद्यालय चिन्याली सौड़ में सत्र 2023-24 का वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन 19 मार्च 2024 को हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर विनीत कुमार द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी का स्वागत कर किया गया।

इसके उपरांत प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल के प्राचार्य प्रोफेसर आर. एस. असवाल का पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया गया !

समारोहक डॉ. कृष्ण डबराल द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया! महाविद्यालय के संकाय कला तथा विज्ञान, रोवर रेंजर्स एवं NSS के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.आर.एस. असवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को ‘खेल’ की शपथ दिलाकर किया गया।

महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम योगासन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में तक्षशिला ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय तथा रूपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता बालिका वर्ग में तक्षशिला चौहान तथा उपविजेता आशिका पंवार रहीं।

बैडमिंटन बालक वर्ग में विजेता सुमित कुमार तथा उपविजेता ऋषभ शाह रहे! शतरंज प्रतियोगिता बालिका वर्ग में विजेता रूपा तथा उपविजेता मिहिका रही; कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में युवराज सिंह उपविजेता तथा जतिन शाह विजेता रहे!

वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में बी0 ए0 की छात्र-छात्राओं ने जीत हासिल की तथा कबड्डी बालक वर्ग में जतिन शाह तथा आदित्य की टीम ने जीत हासिल की

इस मौके पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार, डॉ प्रमोद नेहरा ,डॉक्टर रजनी लस्याल ,डॉ. कृष्ण डबराल, डॉ. बृजेश चौहान, खुशपाल प्रेमी, डॉ.आराधना सिंह, डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ. कुलदीप, डॉ मोनिका असवाल , आलोक बिजलवान , डॉ. मनोज बिष्ट , दीपक, डॉ.कपिल सेमवाल, डॉ. रामचंद्र नौटियाल एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र संघ अध्यक्ष अंशिका राणा आदि उपस्थित रहे।