राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में आज दिनांक 14.8.2024 को महाविद्यालय संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने घर-घर तिरंगा यात्रा रैली का शुभारंभ किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान में छात्र-छात्राओं को घर-घर तिरंगा अभियान के संयोजक डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल के द्वारा राष्ट्र ध्वज वितरित किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा घर-घर तिरंगा रैली महाविद्यालय परिसर से नगर पालिका क्षेत्र तक निकाली गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम और सम्मान को पूरे देश में फैलाने के लिए घर-घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को भारत के महान और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया जो राष्ट्रीय गौरव और सम्मान का प्रतीक है, साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को तिरंगा सम्मान की प्रतिज्ञा भी दिलाई।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम वास्तविक रूप से भारत माता के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि है। जिन्होंने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और जिनके कारण देश का मस्तक सदैव गर्व से गौरवान्वित रहा है हम समस्त भारतीय गौरव और गर्व की अनुभूति करते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण डबराल, रोवर रेंजर्स संयोजक खुशपाल, डॉ.किशोर चौहान, श्री विनीत कुमार, डॉ रजनी लस्याल, डॉ.आराधना सिंह
डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, श्री वैभव कुमार, श्री आलोक बिजल्वान , डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ कपिल सेमवाल, रामचंद्र नौटियाल, श्री बृजेश चौहान,डॉ.भूपेश चंद्र, डॉ.प्रभात कुमार, कु० आराधना राठौर, हिमानी रमोला, तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।