आज दिनांक 25 सितम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में निकट भविष्य में होने वाले नैक प्रत्यायन निरीक्षण से संबंधित ज्ञानवर्धन हेतु एक दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल की प्राचार्या तथा भौतिक विज्ञान की प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम पूर्णरूप से नैक प्रत्यायन प्रक्रिया से संबंधित महाविद्यालय स्टाफ को जानकारी प्रदान करने पर आधारित रहा।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का महाविद्यालय के प्राचार्य ने बैज अलंकरण एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
स्वागत संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया कि वह अपनी व्यस्तताओं के मध्य समय निकालकर महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के स्टाफ सदस्यों को नैक संबंधी जानकारियां देने के लिए पधारीं।
मुख्य वक्ता प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने प्रभावशाली तरीके से अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संकाय सदस्यों को नैक प्रत्यायन व निरीक्षण प्रक्रिया के प्रत्येक पहलु से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव और मर्गदर्शन देकर समस्त संकाय सदस्यों का ज्ञानवर्धन भी किया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजिका डॉ० रजनी लस्याल ने भी मुख्य वक्ता को आभार प्रकट किया। मंच संचालन श्री यशवंत सिंह ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. प्रमोद कुमार, श्री बृजेश जैहान, श्रीमती कृष्णा डबराल, श्री खुशपाल, डॉ. आराधना सिंह, श्री विनीत कुमार, डॉ. भूपेश चन्द्र पंत, डॉ. सुगंधा वर्मा, डॉ निशी दुबे, श्री वैभव कुमार, डॉ प्रभात कुमार, कु. आराधना राठौर, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, श्री आलोक बिजलवाण, श्रीमती संगीता थपलियाल, श्री स्वर्ण सिंह गुलेरिया सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।