आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में पुलिस विभाग के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता थानाअध्यक्ष धरासू श्री बृजपाल सिंह एवं उप निरीक्षक श्री अजय रावत ने छात्र-छात्राओं को नशीली दावों के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशीली दवाओं के लिए “नहीं” कहना सीखना है। साथ ही उन्होंने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के विषय में भी छात्र-छात्राओं को बताया।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए एक सतत अभियान पुलिस विभाग शीघ्र ही शुरू करने जा रहा है। साथ ही नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ कानून के कड़े प्रावधान अपना काम कर रहे हैं।

कार्यशाला का संचालन एंटी ड्रग्स सेल के संयोजक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा की आदतें चाहे कितनी भी बुरी क्यों ना हो, आप अपनी दृढ़ता और धैर्य से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। नशे की लत को हराने के लिए आपको इसे छोड़ने का लक्ष्य बनाने की जरूरत है।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री बृजेश चौहान, एंटी ड्रग सेल के सदस्य डॉ० प्रभात कुमार सिंह, श्री स्वर्ण सिंह गुलेरिया और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author