ब्यूरो, उत्तरकाशी: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एन0एस0एस0 के तत्वावधान एन0एस0एस0 का एक दिवसीय शिविर ग्राम छोटी नागणी में आयोजित किया गया।
स्वयंसेवियों के महाविद्यालय परिसर से प्रस्थान के पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया तथा उनको निस्वार्थ भावना से सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के अंतर्गत सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर से ग्राम छोटी नागणी तक नारों एवं स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता रैली निकालकर जनता को जागरूक किया उसके पश्चात स्वयंसेवियों ने ग्राम छोटी नागणी में साक्षरता अभियान चलाया ।
अंत में स्वयंसेवियों द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने गांव के रास्ते एवं अन्य परिसर की सफाई की।
इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा डबराल एवं एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।