राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 9 मार्च 2025 को किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर द्वारा एंटी ड्रग सेल्स के संयोजक डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर और बैनर के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहां की नशा मुक्ति रैली निकालने का मकसद लोगों को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करना है, नशा मुक्ति रैली के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।

इस रैली के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने नशा मुक्ति रैली में लोगों से नशा न करने की अपील की साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया, इस रैली में 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण डबराल, डॉ सुगंध वर्मा ने सहयोग किया l

About The Author