चिन्यालीसौड़, 09 सितंबर 2025 : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के करिअर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ, वूमेन सेक्सुअल हैरेसमेंट प्रकोष्ठ तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, ब्लॉक चिन्यालीसौड़ के संयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा एवं छात्रवृत्ति पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, ब्लॉक चिन्यालीसौड़ की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में आए श्री नीतेश खंतवाल ने महाविद्यालय के प्राचार्य को धन्यवाद प्रेषित किया। श्री नीतेश खंतवाल ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का परिचय दिया।
साथ ही समाज में व्याप्त लिंगभेद की समस्या और संवैधानिक मूल्यों पर भी चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को उनकी फाउंडेशन की तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तृत और प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण दिया।
उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी विद्यालय से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुकी और वर्तमान सत्र में सरकारी महाविद्यालय में पहले सेमेस्टर के अंतर्गत संस्थागत छात्रा के तौर पर अध्ययनरत कोई भी बालिका उक्त स्कॉलरशिप के लिए पात्र है। जिसमें वार्षिक तीस हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
10 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और क्या प्रपत्र आदि उसमें अपलोड करने हैं इसकी भी संपूर्ण प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराया। श्री नीतेश खंतवाल ने छात्राओं से कहा कि वह समाज सेवा के माध्यम से स्वयं और समाज दोनों के लिए एक साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं प्रतिनिधि श्री नीतेश खंतवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्य जी ने कहा कि केवल छात्राओं हेतु आयोजित किए गए इस विशेष कार्यक्रम में छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति उनकी जागरूकता तथा उत्साह को दर्शाती है। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे समाज में भेदभाव की दीवारों को गिराया जा सकता है, इसलिए बालिका शिक्षा से न केवल एक बालिका बल्कि उसका परिवार और पूरा समाज लाभान्वित होता है।
कार्यक्रम संयोजक एवं मंच संचालक डॉ. सुगंधा वर्मा ने भी बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका शिक्षा केवल एक सामाजिक सुधार नहीं, बल्कि एक क्रांति है जो पीढ़ियों को बदल सकती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के करिअर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ किशोर सिंह चौहान ने भी श्री नीतेश खंतवाल जी को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम को छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं लाभप्रद बताया।
कार्यक्रम आयोजन में डॉ यशवंत सिंह, डॉ भूपेश चन्द्र पंत, डॉ मंजू पांडे तथा डॉ आलोक बिजल्वाण का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ निशि दुबे, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री सुनील गैरोला, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, आदि और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित