आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में सत्र 2025-26 हेतु श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ संविधान के अनुसार महाविद्यालय की छात्र संघ इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी की अध्यक्षता तथा महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी डॉ विनीत कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय की छात्र संघ कार्यकारिणी में सदस्यों के रूप में प्रीति चमोली (बी.ए. पंचम सेमेस्टर), ज्योति (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), केशव भट्ट (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), रितिका (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), प्राची सिल्सवाल (बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर) एवं स्वाति (बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर) को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री राजेश राणा, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री नरेश रमोला, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री रमेश चंद्र उपस्थित रहे।