आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 से राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में सत्र 2025-26 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनीत कुमार के मार्गदर्शन में शुरू हुए वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में पहले दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी जी ने कहा कि जीवन खेलों के बिना अधूरा है और प्रत्येक विद्यार्थी को अपने अध्ययन काल में खेलों के महत्व को समझते हुए इनमें आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए।
बालक तथा बालिका वर्ग के अंतर्गत उक्त सभी खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ बृजेश चौहान एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ यशवंत सिंह ने पहले दिन की सभी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जिनमें मुख्य रूप से योग प्रशिक्षक श्री राजेश राणा का भी योगदान रहा।
वॉलीबॉल बालिका वर्ग के फाइनल मैच में टीम तीलू रौतेली विजेता रही और टीम गौरा देवी उपविजेता रही। इसके बाद वॉलीबॉल बालक वर्ग के फाइनल में टीम बी.ए. विजेता एवं टीम बी.एससी. उपविजेता रही।
भोजनावकाश के बाद अपराह्न में दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं जिसमें 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आस्था, द्वितीय स्थान पर शिवानी एवं तृतीय स्थान पर संध्या बडोनी रहीं। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर केशव भट्ट, द्वितीय स्थान पर लखबिंदर कुमार एवं तृतीय स्थान पर अजय पाल रहे।
800 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्राची सिलस्वाल, द्वितीय स्थान पर आरती एवं तृतीय स्थान पर गायत्री रहीं। 800 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर मयंक चौहान, दूसरे स्थान पर अखिलेश एवं तीसरे स्थान पर हरीश रहे। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पहले स्थान पर प्राची सिलस्वाल, दूसरे स्थान पर शिवानी एवं तीसरे स्थान पर आस्था रहीं।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पहले स्थान पर केशव भट्ट, दूसरे स्थान पर नवनीत एवं तीसरे स्थान पर अखिलेश रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पहले स्थान पर प्राची सिलस्वाल, दूसरे स्थान पर अनुराधा एवं तीसरे स्थान पर राधिका रहीं।
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पहले स्थान पर केशव भट्ट, दूसरे स्थान पर नवनीत एवं तीसरे स्थान पर हरीश रहे।
1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पहले स्थान पर प्राची सिलस्वाल, दूसरे स्थान पर आरती एवं तीसरे स्थान पर गायत्री रहीं।
1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पहले स्थान पर मयंक चौहान, दूसरे स्थान पर आदित्य सिंह पवार एवं तीसरे स्थान पर हरीश रहे।
दिन के अंतिम इवेंट 400 मीटर रिले दौड़ के बालिका वर्ग में पहले स्थान पर टीम प्राची, दूसरे स्थान पर टीम अनुराधा एवं तीसरे स्थान पर टीम संध्या बडोनी रही। 400 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में पहले स्थान पर टीम केशव भट्ट, दूसरे स्थान पर टीम अखिलेश एवं तीसरे स्थान पर टीम लखविंदर कुमार रही।
इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ खुशपाल, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री रमेश चंद्र उपस्थित रहे।