दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद एवं लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
साथ ही बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के फाइनल में बालिका वर्ग की विजेता साक्षी तथा उपविजेता अंजलि पंवार एवं बालक वर्ग के विजेता युवराज एवं लखविंदर कुमार उपविजेता रहे।
महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ विनीत कुमार के मार्गदर्शन में समस्त प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी जी भी स्वयं उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
चक्का फेंक के बालिका वर्ग में अंजलि पंवार प्रथम, शिवानी दूसरे, आयुषि तीसरे स्थान पर रहीं, चक्का फेंक बालक वर्ग से आयुष प्रथम, केशव भट्ट दूसरे, अरविंद सिंह तीसरे स्थान पर रहे, भाला फेंक के बालक वर्ग से विपिन प्रथम, अंशुल दूसरे, अमित तीसरे स्थान पर रहे, भाला फेंक बालिका वर्ग से पूजा प्रथम, आयुषि दूसरे, अंजलि पंवार तीसरे स्थान पर रहीं।
गोला फेंक बालिका वर्ग से शिवानी प्रथम, आयुषि दूसरे, आरती तीसरे स्थान पर रहीं, गोला फेंक बालक वर्ग से केशव भट्ट प्रथम, विपिन दूसरे, अरविंद सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
ऊंची कूद के बालिका वर्ग में प्राची सिलस्वाल प्रथम, कशिश दूसरे, साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं, ऊंची कूद के बालक वर्ग से अजय पाल प्रथम, केशव भट्ट दूसरे, विपिन तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद के बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, कशिश दूसरे, प्रीति तीसरे स्थान पर रहीं, लंबी कूद के बालक वर्ग से केशव भट्ट प्रथम, विपिन दूसरे, नवीन पंवार तीसरे स्थान पर रहे।
साथ ही महाविद्यालय के स्टाफ ने भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, डॉ राजेश राणा, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री रमेश चंद्र एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
विज्ञान के लोकव्यापीकरण विषय पर व्याख्यान आयोजित
गणित की मूलभूत अवधारणाएँ एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के गणितीय आधार : सातत्य एवं अनुकूलन की भूमिका विषय पर लेक्चर का आयोजन